14 IPS Transferred एसएसपी नोएडा वैभव कृष्णा को ईमानदारी का इनाम हुए सस्पेंड,आरोपी अफसरों पर कोई एक्शन नहीं सिर्फ ट्रांसफर!

आईपीएस अफसरों की तैनाती में भ्रष्टाचार के एक बड़े रैकेट का खुलासा करने वाले नोएडा के ईमानदार एसएसपी वैभव कृष्णा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया हैl

उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकार को भेजा गया पत्र मीडिया में सार्वजनिक कर के अपने सर्विस रूल्स का उल्लंघन किया है इस मामले में वायरल वीडियो भी कार्रवाई का आधार बना है lजबकि एसएसपी नोएडा के द्वारा पूर्व में ही यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि उन्होंने कोई पत्र लीक नहीं कियाl

सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि आईजी मेरठ आलोक सिंह की रिपोर्ट के बाद एसएसपी नोएडा वैभव कृष्णा को निलंबित किया गया है l वैभव कृष्ण की छवि के एक ईमानदार आईपीएस अफसर की गई है अपनी तैनाती के कई जनपदों में उन्होंने बड़ी कार्रवाई की और संगठित गिरोहों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किएl

एसएसपी नोएडा के पद पर तैनात वैभव कृष्णा ने करीब ढाई महीना पहले प्रदेश सरकार को कई तथ्यों और सबूतों के साथ एक पत्र देकर यह आरोप लगाया था कि प्रदेश में तैनात कुछ आईपीएस अफसर आईपीएस ट्रांसफर पोस्टिंग का एक रैकेट चला रहे हैं और कई जनपदों में पोस्टिंग के लिए 30 लाख से 8000000 रुपए की वसूली करवाई जा रही हैl

इस बात को लेकर वैभव कृष्णा ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा था उनके पत्र पर तो कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन उल्टे वैभव कृष्णा के खिलाफ ही साजिशें शुरू हो गई और उनका शिकायती पत्र भी लीक हो गया जिसके बाद आईजी मेरठ की रिपोर्ट पर शासन ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दियाl

माना जा रहा है कि मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह और डीजीपी ओपी सिंह की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने एसएसपी नोएडा वैभव कृष्णा को निलंबित करने के आदेश दिए लेकिन जिन पांच अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का रैकेट चलाने का आरोप था उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही ना करके उन्हें ट्रांसफर किया गया हैl

फिलहाल वैभव कृष्णा जैसे ईमानदार ईमानदार अफसर पर कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे ईमानदार पुलिस अधिकारियों के मनोबल गिरने की बात कही जा रही हैl

इन अफसरों के हुए हैंलखनऊ
यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड

कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने

शिवहरि मीणा सुल्तानपुर एसपी

संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी

रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा हटाए गए

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह भी हटे

आकाश तोमर एसएसपी इटावा बनाए गए

अरविंद चतुर्वेदी एसपी बाराबंकी

ओमप्रकाश सिंह एसपी गाजीपुर

मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए

गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने

सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने

गणेश साहा पर भी गिरी गाज

मानवाधिकार में भेजे गए गणेश साहा

राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी

हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी PAC इटावा