
हरदोई जिले की ऐतिहासिक श्री श्री शार्वजनीन समिति के तत्वावधान में पिछले 49 वर्षों से हो रहे दुर्गा पूजा के आयोजन को इस बार कोविड 19 की महामारी के चलते समिति के आयोजन मंडल ने यह निर्णय लिया कि इस बार मूर्ति स्थापना का आयोजन बड़े पांडाल में ना रखकर आयोजन समिति के सदस्य के घर मे किया गया।

वर्तमान समय मे सम्पूर्ण विश्व मे कोविड 19 नामक वैश्विक महामारी ने समूचे विश्व को झकझोर कर रख दिया है, जिसमे भारत भी अछूता नहीं रह गया मगर कोविड ने हमारे देश के लोगों की धार्मिक परम्परा को पूरा होने में रोक नहीं लगा पाया।

हालांकि पहले 49 वर्षों से जिस तरह से यह आयोजन होता आ रहा था उस प्रकार नहीं हो पा रहा है, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा के आयोजन समिति ने इस बार यानी कि 50वीं दुर्गा पूजा को आयोजन समिति के संयोजक डॉ. डी. पी. विश्वास के घर पर मूर्ति स्थापना कर मनाने का निश्चय किया

ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर डॉ. एम. एन. सरकार, धीरज विश्वास, मुकेश डे आदि लोग मौजूद रहे।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट