
बाराबंकी: विधानसभा क्षेत्र सदर बाराबंकी की सेक्टर अध्यक्ष, विधानसभा कमेटी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन माती में किया गया, कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी प्रत्याशी प्रभारी डॉ विवेक सिंह वर्मा ने किया, संचालन सेक्टर प्रभारी प्रमोद गौतम, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल गौतम ने किया।
विधानसभा के सभी पदाधिकारियों तथा विधानसभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष गणों को प्रभारी प्रत्याशी डॉ विवेक सिंह वर्मा द्वारा अंग वस्त्र, डायरी पेन, पार्टी का झंडा देकर स्वागत सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी अजय गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार के गुंडाराज जंगलराज से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है बीजेपी सरकार देश के पिछड़ों दलितों के हक अधिकारों को समाप्त करके उनको फिर से गुलाम और लाचार बनाने का काम कर रही है, देश के बहुत शंख आबादी वाले पिछड़े समाज जाति गणना कराने से बीजेपी ने इनकार करके पिछड़ों की घोर विरोधी होने की मानसिकता को जगजाहिर कर दिया है जो बहुत ही दुखद है, बीजेपी के काले कारनामों से प्रदेश की जनता मायावती की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है, बीजेपी को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है, प्रदेश में कानून का राज कायम करने, बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षा सुरक्षा सम्मान के लिए कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती से तैयार करके सरकार की नाकामियों, तथा बीएसपी सरकार में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर पांचवी बार बसपा सुप्रीमो को मुख्यमंत्री, सदर विधानसभा से डॉक्टर विवेक वर्मा को विधायक बनाने का काम करना है। आज छात्र किसान नौजवान, सर्वसमाज के लोग बीजेपी सरकार से मुक्ति चाहते हैं।
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी विमल गौतम, जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, राम प्रताप मिश्रा ,सुरेश गौतम ,रतन प्रकाश वर्मा, संजय सोनी, ऑडी राव, शाहिद अली मंसूरी, आर पी गौतम एडवोकेट,विधानसभा अध्यक्ष पी पी गौतम ,प्रदीप गौतम, मोहित राजदान, राजेंद्र प्रसाद गौतम, अनीस अहमद, देशराज मौर्या, राजेश गौतम डीडीसी, विक्रम गौतम पूर्व डीडीसी, रामसनेही वर्मा, संत कुमार गौतम प्रधान, अयोध्या प्रसाद गौतम प्रधान, बलदेव प्रसाद गौतम प्रधान, संतोष गौतम, विक्रम गौतम, रवि बाल्मीकि, विजय कुमार, जितेंद्र धानुक ,नीरज वर्मा, मनोज आनंद, रविकांत, राघवेंद्र गौतम, रामप्रकाश यादव, इकराम अहमद ,नवमी लाल, अनिल गौतम ,संतराम गौतम, राम सिंह गौतम ,अनूप कुमार, महेश प्रसाद, बालकराम गौतम, प्रवेश गौतम , धीरज कश्यप, प्रदीप कुमार एडवोकेट, गुड़िया गौतम मनीष गौतम, राजू चौधरी, मुनीर उद्दीन अंसारी, जितेंद्र वर्मा सहित विधानसभा के सभी छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा