
बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उमड़ा विशाल जनसमूह
बाराबंकी: विश्व में ज्ञान के प्रतीक, समता, स्वतंत्रता, न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस, श्रद्धांजलि कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी बाराबंकी द्वारा मोहल्ला गयास नगर बाराबंकी में आयोजित किया गया, श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम ने किया।
मुख्य अतिथि,बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ,पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हजारों साल की सामाजिक गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए बहुजन समाज के लोगों के हक,अधिकारों एवं सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए रात दिन संघर्ष करते रहे, सामंतवादी ताकते बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के संघर्ष में कदम कदम पर रोड़ा बनते रहे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और एक दिन विश्व में ज्ञान के प्रतीक के रूप में जाने गए, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान भारत को देखकर समता, स्वतंत्रता , बंधुत्व,न्याय ,पर आधारित समाज के सपने को संजो कर बराबरी का अधिकार दे दिए, बाबा साहब ने सभी को एक वोट का अधिकार देकर प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनने का मौका दिया।
उन्होंने कहा कि किसान ,छात्र ,बेरोजगार ,मजदूर, त्राहि-त्राहि कर रहे हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त है गुंडे माफिया खुलेआम गरीबों पर जुर्म,शोषण अत्याचार कर रहे हैं, उनके अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं बीजेपी सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचकर आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में कानून के द्वारा कानून का राज कायम करने, सभी को सम्मान दिलाने के लिए छात्रों, गरीबों ,बेरोजगारों ,को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए 2022 में मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बना कर संविधान विरोधी ताकतों वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है, केंद्र एवं प्रदेश की सरकार बहुजन समाज के मिशन को रोकने के लिए विभिन्न हथकंडे कांग्रेश की तरह बीजेपी भी कर रही है, कांग्रेस, बीजेपी में कोई फर्क नहीं है इसलिए इन दोनों दलों से सावधान रहना है,
बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम ,विजय कुमार , पूर्व विधायक मीता गौतम, प्रभारी प्रत्याशी सदर डॉक्टर विवेक वर्मा, प्रभारी प्रत्याशी रामनगर राम किशोर शुक्ला, प्रभारी प्रत्याशी कुर्सी जैसीराम वर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, सेक्टर प्रभारी राजेंद्र गौतम, केके रावत, बीएल गौतम, प्रमोद कुमार, उमेश रावत, माधव सिंह पटेल, आरपी गौतम एडवोकेट, सुरेश गौतम एडवोकेट, पूर्व सदस्य जिला पंचायत विक्रम गौतम, सहित हजारों लोगों ने बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करके नमन किए।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी