
दुनिया के कई देश कोरोनावायरस से परेशान हैं और अपने नागरिकों को बचाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।
कोरोना की जांच और उससे संबंधित दवाई काफी महंगी हैं ज्यादातर देशों में सरकारी अस्पतालों में नागरिकों को करोना इलाज लगभग निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन बहुत से लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना चाहते हैं।

इसलिए स्पेन की सरकार ने कोरोना की प्राइवेट जांच और वैक्सीन को सभी प्रकार के टैक्स से मुक्त कर दिया है।
स्पेन के वित्त मंत्रालय से संबंधित मंत्री मारिया जीजस मॉन्टरों ने पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा कि यूरोपीय यूनियन के देशों की बैठक में यह निर्धारित किया गया कि कोरोना से संबंधित जांच और इलाज को कम से कम खर्च पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए।

इसी क्रम में स्पेन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना की जांच और जल्द ही उपलब्ध होने वाली वैक्सीन को टैक्स फ्री कर दिया जाए जिससे उसकी कीमत कम हो सके और लोग आसानी से जांच और वैक्सीन की सुविधाओं को हासिल कर सकें!