
जसवंतनगर(इटावा)।खटखटा बाबा की कुटिया पर शनिवार शाम तुलसी और सालिगराम का विवाह धूमधाम से हुआ। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने तुलसी जी का कन्यादान कर अपने को धन्य किया।
बसंत महोत्सव के अंतर्गत चल रही श्रीमद् भागवत कथाके दौरान तुलसी विवाह का प्रसंग आया तो भगवदाचार्य कोकिल पुष्प जी महाराज ने विवाह प्रसंग सश्वर वांछित किया।

इससे पूर्व लड्डू गोपाल सालिगराम जी की बारात नगर में बैंड बाजों के साथ निकाली गई। से निकाली गई स्वयं विधायक शिवपाल सिंह ने अगवानी की।
कथावाचक महाराज ने द्वारा वर्णन के दौरान होम गंज मंडी से विकास गुप्ता के घर से लड्डू गोपाल की बारात भारी भीड़ के साथ प्रारंभ हुई। बैंड बाजों की धुनों पर भक्त खूब थिरके। बारात के ऊपर श्रद्धालुओं ने जमकर फूल बरसाए और बाबा खटखटा के जयकारे लगाए।
शनिवार को कथा सुनने व कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी। जिसमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा रही। महंत मोहनगिरी ,हरी बाबू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, विनोद यादव,विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, संजीव गुप्ता बंटू,गोपाल गुप्ता,खन्ना यादव ,चुन्नू चौरसिया,बबली कश्यप,राजेन्द्र दिवाकर, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संवाददाता जसवंतनगर इटावा