
शिवपुर के चुप्पेपुर निवासी मुकेश यादव से रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में शामिल एक बदमाश अर्जुन देव हरिजन पुत्र जिऊत लाल हरिजन निवासी छित्तूपुर हरिजन बस्ती थाना लंका को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर किया बरामद,
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि संजय यादव निवासी चुप्पेपुर गिलट बाजार के गैंग का सक्रिय सदस्य हूँ मेरा साथी पंकज यादव है। मै संजय यादव के दुश्मन मुकेश यादव निवासी चुप्पेपुर की हत्या करने केले 05 लाख रुपये की सुपारी ली है मुकेश यादव की हत्या कराने के लिए संजय यादव व अशोक यादव ने मेरी व पंकज यादव की जमानत करायी थी।
पकड़े गये आरोपी को शिवपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने मीडिया के सामने किया पेश करते हुए दी जानकारी
पकड़े गये आरोपी के ऊपर पूर्व में लंका थाने में हत्या व हत्या के प्रयास समेत दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे.
उक्त गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर रामनरेश यादव,का.अखिलेश यादव,करन यादव,रविकांत व सतीश भारती की टीम रही शामिल
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी