अगस्त से शुरू होगी Akasa Air की पहली कामर्शियल उड़ान-

Akasa Air कि पहली उड़ान सात अगस्त से मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू होगी। एयरलाइन इन दोनों शहरों के बीच हफ्ते में 28 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। इसके बाद यह 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर संचालित होगी। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
अरबपति इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन आकासा एयर अमेरिका के सिएटल में बोइंग से पहले 737 Max विमानों की डिलीवरी ली है।इसकी खासियत यह है किआकासा एयरलाइन ने कुल 72 विमानों का ऑर्डर दिया है जिनमें से 18 विमानों की डिलिवरी मार्च, 2023 तक होनी है।
आकासा एयर को बोइंग से पहला विमान मिल चुका है और इस महीने के अंत में दूसरा विमान मिलने की उम्मीद है।

शुरुआती दौर में आकासा एयर की उड़ानें मेट्रो शहरों से टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के लिए होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
यह एक बजट एयरलाइन है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये होगा। जबकि इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4,262 रुपये है। Akasa Air के विमान में बिजनेस क्लास नहीं होगा। इसके साथ ही आकासा की फ्लाइट्स में गर्म खाने के लिए ओवन भी नहीं होंगे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *