अलकायदा अमेरिका से ले सकता है जवाहिरी की मौत का बदला-

आतंकवादी संगठन अलकायदा के चीफ अयमान अल-ज़वाहिरी के मारे जाने के बाद अमेरिका अलर्ट मोड पर है। उसने बुधवार को इसे लेकर अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में अमेरिकियों से विदेश यात्रा करते समय उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने और परिस्थितियों के हिसाब से अच्छी जागरूकता की प्रैक्टिस करने को कहा है।


इस एडवाइजरी में कहा गया है कि 31 जुलाई 2022 को अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक के जरिये अलकायदा के चीफ अयमान अल-ज़वाहिरी की हत्या कर दी थी। इस मौत का बदला लेने के लिए अलकायदा के आतंकी या समर्थक अमेरिकी नागरिकों पर हमला कर सकते हैं। वे उन्हें निशाना बना सकते हैं। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि अमेरिका ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने काबुल में छिपे जवाहिरी को मिसाइल से अटैक कर मार दिया है।
बताया गया है कि जवाहिरी तालिबान के सत्ता में आते ही पाकिस्तान छोड़कर अफगानिस्तान आ गया था। उसके रडार पर आने की एक बड़ी वजह उसकी एक आदत थी।

दरअसल,उसे बार-बार बालकानी में आकर खड़े होने की आदत थी. वह रोज ऐसा करता था. इसी वजह से वह अमेरिकी खुफिया विभाग के रडार पर आ गया
बाद में इसकी पुष्टि और भी माध्यम से हो गई थी. अमेरिका ने जवाहिरी को एयर स्ट्राक करके मारा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *