Amazing Fact – जाने कौनसा है वो देश जहां मोबाइल-टीवी चलने पर हो सकती है जेल – बच्चों के खिलौने भी हैं बैन

दुनियाभर में नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है | आज का समय डिजिटल हो चुका है | हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन मिल जाता है. वहीं घरों में एडवांश टेक्नोलॉजी वाले सामान हैं. लेकिन ऐसे समय में भी एक ऐसा शहर है, जहां कोई भी इलेक्ट्रिक सामान इस्तेमाल नहीं कर सकता है | इस शहर में लोगों के लिए मोबाइल से लेकर टीवी और रेडियो सब बैन हैं | इन चीजों का इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता और अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाए तो उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है | Green bank city Facts

सबसे कम आबादी वाला शहर

आपको बता दें कि ये शहर अमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया में पोकाहॉन्ट्स काउंटी में है | इसका नाम है ग्रीन बैंक सिटी | इस शहर में करीब 150 लोग रहते हैं | पूरे शहर में कोई भी मोबाइल, टीवी या रेडियो जैसे इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करता है |

दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल टेलीस्कोप है मौजूद

द गार्डियन में छपी एक खबर के मुताबिक, इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप मौजूद है | इसे ग्रीन बैंक टेलिस्कोप के नाम से भी जाना जाता है. ये टेलिस्कोप इतना बड़ा है कि इसके एक डिश में बड़ा सा फुटबॉल मैदान समा सकता है. इसकी लंबाई 485 फीट है, वहीं इसका वजन 7600 मीट्रिक टन है | सबसे कमाल की बात ये है कि इस टेलिस्कोप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *