क्या आपको रात में बार-बार पेशाब आता है तो हो सकती है यह गंभीर बीमारियां आइए जानते हैं इनके बारे में

अगर आपको सामान्य से अधिक पेशाब होने लगी है तो इसकी जांच तुरंत डॉक्टर से कराना चाहिए क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अक्सर लोगों का कहना होता है कि उन्हें रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ता है जिसके कारण उनकी नींद पूरी नहीं होती है. आपको बता दें कि इस समस्या को मेडिकल भाषा में नोक्टूरिया कहते हैं. तो चलिए जानते हैं इस लेख में इस बीमारी के बारे में |

बार बार पेशाब आना – क्या है इसके कारण ?

बार बार पेशाब आना किसी भी वजह से उप्तन्न हो सकता है | यह या तो ज़्यादा चाय, कॉफ़ी या शराब का सेवन जैसी मामूली वजह से या फिर किसी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से हो सकता है|

1. प्रोस्टेट इज़ाफ़ा – Prostate Enlargement (BPH)

पुरुषों में बार बार पेशाब आना प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने का संकेत हो सकता है | BPH 50 से ज़्यादा के उम्र के पुरुषों में होने वाली एक आम परेशानी है |

“पुरुषों में प्रोस्टेट एक ऐसी ग्रंथि है जो ब्लैडर के निचले हिस्से में, मूत्रमार्ग के आसपास स्तिथ है | यह ग्रंथि जीवनभर बढ़ती जाती है परन्तु जब वह अधिक से ज़्यादा बड़ी होने लगती है तब वह मूत्रमार्ग पर दबाव डालती है और पेशाब की धारा को रोक देती है |”

2. किडनी या यूरेट्रिक स्टोन

बार बार पेशाब आने का एक आम कारण है किडनी स्टोन या किडनी में पथरी होना |

डॉ. कार्तिकेय कहतें हैं – “शरीर में किडनी स्टोन बनने का प्रमुख कारण है कम मात्रा में पानी पीना | कम पानी पीने के कारण पेशाब गाढ़ा हो जाता है जिससे यूरिक एसिड (uric acid) और कैल्शियम ऑक्सालेट (calcium oxalate) के क्रिस्टल्स बनने लगते है | ये क्रिस्टल्स आपस में चिपक जाते  है और स्टोन्स बनाते है|”

3. गर्भवती

गर्भ धारण करने के पश्चात एक औरत के शरीर में कई अनोखे बदलाव होते हैं और इन बदलावों के कारण उन्हें बार बार पेशाब आना जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है | महिलाओं को बार बार पेशाब आना गर्भावस्था के समय एक आम समस्या हो जाती है |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *