ईएएस बांदा जिला अधिकारी दीपा रंजन जी से कलेक्ट्रेट में जाकर राष्ट्रमाता शिक्षा की माता सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा देकर एवं शॉल देकर शिष्टाचार भेंट किया

शालिनी सिंह पटेल
प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच
जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश
संसदीय क्षेत्र बांदा चित्रकूट लोकसभा 48

आज बड़ी बहन आईएएस बांदा जिला अधिकारी दीपा रंजन जी से कलेक्ट्रेट में जाकर राष्ट्रमाता शिक्षा की माता सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा देकर एवं शॉल देकर शिष्टाचार भेंट किया |

श्रमिकों के साथ हो रहे अत्याचार एवं जिन श्रमिकों के पास खुद का आवास नहीं है उन श्रमिकों को आवास आवंटन कराने के संबंध में भी बात हुई और मेरी बात को बांदा जिला अधिकारी दीपा रंजन जी ने सुना और जल्द से जल्द काशीराम कॉलोनी में जो लोग रह रहे अवैध रूप से उन लोगो को नोटिस जी जाएगी और कालोनी खाली कराया जाएगा जो पात्र है झुग्गी झोपड़ी में रह रहे है बीसो साल से उन लोगो को कालोनी आबंटन होगी

जांच के लिए कमेटी बना दी गई है 5 सदस्यों टीम जल्दी ही जांच शुरू होगी |

ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *