बनना था IAS, बन गईं एक्ट्रेस-दिमाग की भी तेज हैं उर्वशी रौतेला

मिस डिवा यूनिवर्स 2015 और मिस यूनिवर्स 2015 में भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाली उर्वशी रौतेला हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रही हैं. अगर इस विवाद को एक तरफ कर दें, तो उर्वशी अपने लुक्स के लिए अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. हालांकि, बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि उर्वशी काफी पढ़ी-लिखी हैं. यहां तक उनका सपना IAS बनने का भी था. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है.

Urvashi Rautela ने उत्तराखंड के कोटद्वार में स्थित डीएवी स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं क्लास पास करने के बाद उर्वशी ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी का गार्गी कॉलेज सिर्फ गर्ल्स के लिए है और यहां एडमिशन भी बहुत मुश्किल से मिलता है. दरअसल, इस कॉलेज की कट-ऑफ काफी अधिक रहती है.

उर्वशी ऱौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका काफी स्टनिंग लुक नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *