IND vs ENG: टी20 सीरीज से भारत को क्या मिला ?

1-टी20 विश्व कप के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत के लिए बेहद अहम थी और टीम इंडिया ने इस दौरान कई सवालों के जवाब हासिल किए हैं।
हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

2-इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में कप्तान रोहित ने टीम
में चार बदलाव किए थे और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था।

3-तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 117 रन की बेहतरीन पारी खेली और यह साबित कर दिया कि वो मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक हैं।

4-इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी सबसे सकारात्मक पहलू रही है। भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के बाद इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है।
भुवनेश्वर नई गेंद के साथ पावरप्ले में विकेट ले रहे हैं और पुरानी गेंद के साथ भी कंजूसी से गेंदबाजी कर रहे हैं।

5-भारत के सीरीज जीतने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। इस सीरीज में रोहित ने बताया कि वो अब निडर होकर खेलना चाहते हैं और पूरी टीम इसी
अंदाज में खेलेगी। पहले और दूसरे मैच में यह अंदाज काम भी आया। पावरप्ले में भारत ने दो बार 60 से ज्यादा का स्कोर बनाया। विकेट गिरे, लेकिन कोई रुका नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *