जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तहसील बांसी के बाढ़ प्रभावित गाँवों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तहसील बांसी के बाढ़ प्रभावित गाँवों का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा बाढ़ में फंसे हुए लोगो को सकुशल बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत नदियों में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिती से निपटने के लिए जनपद के थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भंवारी, अजमागढ़, भुजराही, पकरडीहा आदि गांवों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा किया गया । जहां बहाव बहुत ज्यादा है वहां आवागमन बन्द किया गया है । बाढ़ में फंसे हुए लोगों को जनपदीय पुलिस, पीएसी, एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा हैं बचावकर्मियों द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *