अडानी के नाम हुआ इजराइल का एतिहासिक पोर्ट, Adani Group ने की एक और बड़ी डील अपने नाम, शेयरों में आई तेजी

गौतम अडानी के हाथ एक और बड़ी डील लगी है। अडानी पोर्ट्स ने इजराइल (Israel) के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक हाइफा पोर्ट  को खरीदने की बोली जीत ली है। अडानी की कंपनी अब इजराइल के प्रमुख कारोबार को टेकओवर करने जा रही है। शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर में तेजी है। कारोबार में यह शेयर 727.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह डील 4.1 बिलियन शेकेल (1.18 बिलियन डॉलर) लगभग 9500 करोड़ रुपये में हुई है। यह कारोबार 4.1 बिलियन शेकेल में अडानी पोर्ट्स ऑफ इंडिया और लोकल केमिक्ल और लॉजिस्टिक ग्रुप गैडोट को बेचेगा। करीब दो साल चली टेंडर की प्रक्रिया के बाद गैडोट और अडानी को यह सफलता हाथ लगी है। भूमध्यसागर के तट पर यह बंदरगाह व्यापार के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *