बाराबंकी: टिकैतनगर के दिल में बसे जगदीश लिखेंगे नया इतिहास, सांसद और मंत्री की मौजूदगी में ली शपथ!

सन 2000 से लगातार बाराबंकी के ऐतिहासिक नगर पंचायत टिकैतनगर के नगर प्रमुख केंद्र के रूप में नेतृत्व दे रहे लोकप्रिय व्यवसाई और समाजसेवी जगदीश चंद्र गुप्ता ने एक बार फिर भारत के संविधान की शपथ लेते हुए टिकैतनगर की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है।

नगर पंचायत टिकैतनगर के अध्यक्ष के रूप में उनके शपथ ग्रहण समारोह ने जिले के सबसे भव्य शपथ ग्रहण समारोह का रूप लिया और स्वयं जनपद के एकमात्र मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जो कि क्षेत्रीय विधायक भी हैं वह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसके अलावा प्रदेश के कद्दावर नेता और अयोध्या के निर्वाचित लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह स्वयं जगदीश गुप्ता के मंच पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रहेम

महाराजा टिकैत राय की गौरवशाली परंपरा से जुड़े टिकैतनगर कस्बे का एक बड़ा इतिहास रहा है लेकिन कालांतर में यह नगर विकास की दौड़ में पीछे छूट गया था।

सन 2000 से नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में जगदीश चंद्र गुप्ता ने उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए नगर के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है।

उनका कहना है कि वह इस नगर को उच्च शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *