लखनऊ : नेपाल आर्म्स पुलिस के अधिकारियों के साथ अहम बैठक सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में सम्पन्न हुई।

लखनऊ :भारत देश की सीमाओं पर बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एक अहम बैठक लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में की गई। नेपाल आर्म्स पुलिस के 16 अधिकारियों के साथ सशस्त्र सीमा बल और सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में भारत-नेपाल बॉर्डर पर हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने और जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए एक प्रारूप तैयार किया गया। दोनों देशों के फोर्स की मौजूदगी में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा।

समय-समय पर भारत नेपाल-सीमा पर जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए छापेमारी की जाएगी इस छापेमारी में दोनों तरफ से अच्छे तालमेल बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक भी की जाएगी। सशस्त्र सीमा बल के आईजी रत्न संजय ने बताया कि बॉर्डर पर किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिक्कतें आ रही है। इस पर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच अहम वार्ता भी सम्पन्न हुई ।

रिपोर्ट आर डी अवस्थी “द इण्डियन ओपिनियन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *