कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु बनेगीं ध्वजवाहक-

22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का शुभारंभ हो गया है, ये ओपनिंग सेरेमनी बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में हुई। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे। पीवी सिंधु को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है। इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया था। लेकिन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा चोटिल होने के कारण कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर हो गए हैं।

पीवी सिंधु के बाद दूसरे भारतीय ध्वजवाहक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाले मनप्रीत सिंह रहे. मनप्रीत भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हैं। पीवी सकॉमनवेल्थ में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान में गोली लगने के बाद मलाला का इलाज बर्मिंघम में ही किया गया था। ये बेहद इमोशनल पल है मलाला यूसुफजई के लिए।

ओपनिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज रॉयल नेवी ने फहराया है। अब यह झंडा अगले 11 दिनों तक फहराएगा. अब 11 दिनों तक दुनिया के 72 देशों के 5000 से जसे ज्यादा एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *