कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि क्यों वो अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि क्यों वो अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं !
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया क्यों वो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे, BJP-RSS से जुड़ा है जवाब, पढ़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुकाबला करने के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. खड़गे ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति ‘‘चिंताजनक’’ है और केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी स्वायत्त संस्थाओं को ‘‘कमजोर करने’’ का आरोप लगाया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘मैं पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहता हूं क्योंकि देश की हालत चिंताजनक है. बीजेपी सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी स्वायत्त संस्थाओं को कमजोर कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस तरह से राजनीति कर रहे हैं कि जैसे देश में लोकतंत्र के लिए कोई जगह ही नहीं है. इसलिए, निर्वाचक मंडल (डेलीगेट) की सिफारिश पर मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *