इमानदारी से विकास कराया शहर की तस्वीर बदली, समाज जातियों में नहीं बटेगा एकजुट रहेगा -रंजीत बहादुर

नवाबगंज नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तीसरी बार लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का परिवार जनता की अदालत में है अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए रंजीत बहादुर श्रीवास्तव कहते हैं कि “उनके और उनकी धर्मपत्नी के कुल 10 वर्षों के कार्यकाल में बाराबंकी शहर का अभूतपूर्व विकास हुआ है शहर की जनता और पुराने लोग इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि पहले बाराबंकी शहर कैसा था और अब कैसा हो गया है।

पहले किसी सड़क पर डिवाइडर नहीं था एलईडी लाइट नहीं थी उनके प्रयासों से यह काम हुआ है. आज बाराबंकी उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहरों की तरह चमक रहा है सभी वार्डों में इंटरलॉकिंग रोड पक्के नाले बनवाए गए हैं गंभीर प्रयास करके सीमा विस्तार कराया गया है और विस्तारित क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए गए हैं सीमित संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है आने वाले समय में बाराबंकी शहर को नगर निगम बनाने का प्रयास किया जाएगा और केंद्र की सरकार के सहयोग से अमृत योजना में शामिल करके स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास किया जाएगा”

जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटे श्रीवास्तव लखपेड़ाबाग क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी शशि श्रीवास्तव के लिए चुनावी जनसंपर्क में मतदाताओं को यह बातें समझाते हुए एकजुट होकर वोट करने की अपील करते हैं ।

वोटरों से कहते हैं कि दूसरे दलों के लोगों उन्हें जातियों में बांटकर सांप्रदायिक आधार पर वोट डालने के लिए गुमराह कर रहे हैं लेकिन उन्हें जातियों में नहीं बटना है और राष्ट्रवादी विचारधारा पर आगे बढ़ते हुए अपने नगर और देश की तरक्की के लिए भारतीय जनता पार्टी को ही वोट करना है क्योंकि भाजपा ही ईमानदारी से विकास और सुशासन की नीति पर काम कर रही है.

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *