1 दिन में लखनऊ में परिवहन को हुआ 15 से 20 लाख का मुनाफा –

1 दिन में लखनऊ में परिवहन को हुआ 15 से 20 लाख का मुनाफा सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के कार्यक्रम जिसमें डग्गामार संचालन को रोकने का था. यह कार्यक्रम लखनऊ में प्रदेश महामंत्री जसवन्त सिंह के नेतृत्व में किया, वैसे यह कार्यक्रम संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में किया गया लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग टेढ़ी पुलिया, अहिंगामऊ एवं पालीटेक्निक पर किया और अवैध बस संचालन को रोका गया।
इससे सैकड़ो अवैध वाहनों का संचालन रूका जिससे निश्चित निगम की आय में लाखो रूपये का इजाफा होगा। चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस कार्यवाही में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आलमबाग डिपो श्री राजकुमार एवं आलमबाग टेढी पुलिया अहिमामऊ की कार्यवाही में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री काशी प्रसाद उपनगरीय / हैदरगढ़ डिपो रहे। आज कर्मचारियों में बहुत उत्साह था, जो होना भी चाहिए संगठन की तरफ से श्री सुनील कुमार प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री नीरज चतुर्वेदी, क्षेत्रीय मंत्री श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, प्रान्तीय सदस्य श्री मीसम जैदी, प्रन्तीय सदस्य श्री सन्तोष सिंह, श्री चन्द्र प्रताप सिंह, श्री अमरेश तिवारी और बहुत सारे कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *