उत्तराखंड : “उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी” के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल उत्तराखंड एवम मुख्य्मंत्री उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से किया गया।

उत्तराखंड : “उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी” के सप्तम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ आज कुलाधिपति /राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से किया। समारोह में 27 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। राज्यपाल सिंह ने कहा कि आप सभी को अमृतकाल के इन 25 वर्षों में विकसित भारत का नेतृत्व करना है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि तकनीकी के बल पर लोगों की तरक्की के रास्ते खोजे जाएं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे को साकार करने में आप सभी का सामूहिक संकल्प भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के माध्यम से उच्च कोटि का व्यक्तित्व निर्माण करने में उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने कहा कि विश्वविद्यालय को अपने पहले ही प्रयास में एन ए ए सी (NAAC) द्वारा मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ, वहीं दिव्यांगों के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलसचिव प्रो. ओम प्रकाश, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलिया, मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट आर डी अवस्थी “द इंडियन ओपिनियन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *