
इटावा । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज पार्टी के व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव अरविंद गुप्ता द्वारा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 साल से प्रदेश के व्यापारियों को ठगा जा रहा है ।
उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में सब कुछ छलावा है । पहले नोटबंद ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी बाद में जीएसटी लागू कर देने के से व्यापारियों की कमर टूटी ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारियों के साथ की गई झूठ के जो वादे किए गए उनके बारे में बताने का कार्य करेगी । जिस जीएसटी में अभी तक 950 बार संशोधन किया जा चुका हो तो वह जीएसटी किस प्रकार से लागू होगी इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक जिले में जाकर व्यापारियों को जागरूक करने का प्रयास करेगी जिससे भारतीय जनता पार्टी के झूठ का जवाब व्यापारी वोट देकर देगा।
रिपोर्ट – ब्यूरो इटावा