
कोरोना काल में घोषित लाॅकडाउन के करीब एक साल बाद दिल्ली-हावडा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर गुरूवार की सुबह लगभग एक घण्टा देरी से पहली अनारक्षित टूण्टला-कानपुर पैसेंजर ट्रेन स्पेशल एक्सप्रेस (टूण्डला-कानपुर पैसेंजर के स्थान पर) पहुँची है।
हालांकि पहले दिन मामूली संख्या में यात्रियों ने इस पैंसेजर ट्रेन में यात्रा शुरू की है।
रेलवे द्वारा पूर्व निर्धारित ट्रेन संचालन के क्रम में टूण्डला-कानपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (04188) गुरूवार को सुबह 10: बजकर 14 मिनट पर भरथना रेलवे स्टेशन पहुँची, करीब एक वर्ष के अन्तराल के बाद पहली बार पहुँची इस अनारक्षित ट्रेन में मामूली संख्या में लोगों ने यात्रा शुरू की।
स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं है। स्टेशन पर बने टिकट घर से टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की जायेगी। इसका किराया एक्सप्रेस ट्रेनों की भाँति होगा। कानपुर जाने के लिए डाउन इस ट्रेन को प्रातः 9:11बजे तथा इटावा जाने के लिए सांय 5:3 बजे आयेगी। भरथना रेलवे स्टेशन पर इसका 1 मिनट का ठहराव होगा।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा