
बाराबंकी। शातिर अभियुक्तों पर लगाम लगाने के निर्देश जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं जिसके क्रम में पुलिस लगातार सक्रिय रहकर अभियुक्तों की तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।
दशहरा बाग क्षेत्र के निवासी एक शातिर अभियुक्त पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी और आज मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरफूद्दीन उर्फ लाल शेख पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दशहराबाग जनपद बाराबंकी को वदीनगर कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुआ, बरामद वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतावाली नगर पर मु0अ0सं0 260/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम में प्रमुख रूप से शहर कोतवाल पंकज सिंह उपनिरीक्षक बड़ेल शशिकांत सिंह एवं हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा