बाराबंकी: 07 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद

बाराबंकी। जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

इसी क्रम में आज मैनुअल इंटेलिजेंस व सर्विलांस के आधार पर 07 शातिर चोर शिवकुमार पुत्र मंशाराम निवासी मीरापुर थाना सफदरगंज, राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी मसरन पुरवा मजरे अब्दुल्लापुर थाना जैदपुर, बनवारी पुत्र सिया राम निवासी विछलंगा थाना जहांगीराबाद, संतोष पुत्र जुग्गीलाल मसरन पुरवा थाना जैदपुर, लल्लू पुत्र रामहरख थाना अम्बर पुरवा थाना टिकैतनगर, माधव प्रसाद पुत्र सेवई निवासी अल्हनमऊ थाना टिकैतनगर व प्रमोद चौहान पुत्र रामसहज निवासी शेरअली का पुरवा मजरे ददरौली, भवानीपुर थाना बदोसराय समस्त निवासी जनपद बाराबंकी को बलछट चौराहा थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न स्थानों पर की गयी चोरी का सामान बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-70/2021 धारा 41/411/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया।

कब्जे से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, पुराने आभूषण के टुकड़े सफेद धातु 200 ग्राम, तीन अदद बैट्री, एक अदद सोलर पैनल, रेडीमेड कपड़े (चोरी किए हुए) व 5400/- रूपये नकद बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह रघुवंशी, उ0नि0 हरिशंकर साहू, उ0नि0 हर्दोष सिंह, उ0नि0 राजेश यादव, हे0का0 पंकज द्विवेदी, हे0का0 सुबेदार यादव, हे0का0 इमरान अली, का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 कपिल पवार, का0 दिलीप कुमार यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *