इटावा: मतदाताओं को प्रलोभन को जा रहे 4 हैण्डपम्प पुलिस ने किए जब्त

इटावा: पंचायती चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था एवं निष्पक्षता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर संदिग्ध व्यक्ति,वाहन, अवैध शराब,असलहा आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम थाना बलरई पुलिस ने  चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम ढरकना से प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव द्वारा मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को हैंडपंप लगवाने का प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए प्रत्याशी द्वारा 4 हैंडपंप व अन्य सामान मंगाया गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँचकर ग्राम ढरकना में खडे लोडर को चेक किया गया तो लोडर में 4 लोहे के हैंडपंप व अन्य सामान पाया गया।

लोडर चालक से सामान के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सामान ग्राम ढरकना थाना बलरई इटावा से प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव पुत्र स्व०राजवीर सिंह द्वारा मंगाया गया है।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बलरई पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू करदी है। पुलिस ने 24 पाइप प्लास्टिक (20 फीट)40 पाइप लोहे के (10 फीट)सरिया 22 लोहे के व मशीन सिलेंडर- 4 , 1 लोडर बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *