
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर.एस. गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द सरोज के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 433/2020 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल पुत्र धर्मराज यादव निवासी लडहरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस .315 बोर, सफेद धातू का एक अदद सिक्का व 2500/-रुपये बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 53/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त द्वारा थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिझना में चोरी करने की बात भी स्वीकार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0 112/2020 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द सरोज, उ0नि0 कन्हैया कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अंजेश सिंह, का0 विनय कुमार वर्मा, का0 दीपक कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह