
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह के पर्यवेक्षण निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त अकरम पुत्र मो0असलम निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम पारा इब्राहिमपुर के नहर के पास थाना असन्द्रा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त अकरम के विरूद्ध थाना असन्द्रा में मु0अ0सं0-136/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- योगेश तिवारी