
महराजगंज: जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा कन्हई में कब्रिस्तान के पास दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई से ₹55000 नगद और लाखों के आभूषण छीन लिए।

घटना की सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए छानबीन करने लगे। घटना दोपहर की बताई जा रही है जहां सूर्य नारायण वर्मा नाम के स्वर्ण व्यवसाई जो फेरी का काम करते हैं

समरधीरा से रनिया पुर मार्ग के तरफ जैसे ही बड़े थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर स्वर्ण व्यवसाई के डिग्गी में रखा रुपए और आभूषणों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

घटना की सूचना के बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया की सूर्य नारायण वर्मा द्वारा तहरीर लेकर जांच टीम गठित करके इस मामले का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्टर : कार्तिकेय पांडेय महराजगंज