लखनऊ: माल के सभी ग्राम पंचायत के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट आई सामने, जानिए किसने कहां से जीत की दर्ज

लखनऊ – 2 दिन चली मतगणना के बाद माल के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट आई सामने।

लिस्ट के अनुसार मुरीयांणा से सुषमा मौर्या, तिलन से असलम, रहिता से पूनम, सालेहनगर राजेंद्र कुमार, बाजार गांव से अजय रावत, ढकवा से हंसावती, अऊमऊ श्री गंगाराम, पारा से भद्राही, वीरपुर से सुशीला, एमसी से सुरेश कुमार, पिपरीपुराकर से गुड्डी, हसनापुर से रमेश कुमार, सयदापुर से छोटे लाल, रामनगर से आकांक्षा, लतीफपुर से गीता सिंह, कंडोरा की शैलेंद्र सिंह, चन्द्रवारा से इलियास, बसंतपुर से ममता, मडवाना से रणवीर सिंह, बरौरा से राखी, धनौर से सुनीता उमराव से चंदा सिंह आदमपुर से राजेश गुप्ता गौरैया से मायावती मार्ग से आशुतोष नारायणपुर से धन्नो अहिडरपुर से प्रेम कुमार मंझी, निक्रोशपुर से रतीभान सिंह, रुदानखेड़ा से राजेश्वरी, गेहगउ चंद्रावती सिंह, हरी से सरला देवी, नवीपन्ना से प्रकाश सिंह, शंकरपुर से रचना मिश्रा, जमौलिया से अनवार अहमद, बधाइयां से रामकुमार तथा रामपुर से सियाराम यादव विजयी प्रत्याशी हुए हैं।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *