
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कॉलेज में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जेपी मेहता इंटर कॉलेज में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। स्टाफ द्वारा दी गई सूचना के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ एनके सिंह ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। मौके पर कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
फिलहाल विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कोरोना के बाद से विद्यालय बंद है, इसलिए इस बात की जानकारी नहीं यह शव कब से विद्यालय के चारदीवारी के अंदर मौजूद है। फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी