सीतापुर पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद, किया गिरफ्तार।

सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान यूपी के कुख्यात बदमाश मिथुन के पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और यूपी के कुख्यात बदमाश मिथुन के बीच में जोरदार मुठभेड़ हुई।


आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में पहले तो बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। जिसमें अटरिया के एसएचओ बाल-बाल बच गए तो वही जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें कि इस कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी है इसके चलते बदमाश घायल हो गया।

इसको सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के एसपी आरपी सिंह का कहना है कि यह बदमाश मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह ट्रको को रुकवाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करता था।

रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *