समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव कुमार रावत ने आज विकास खण्ड सिद्धौर के अनेको गावों का तुफानी दौरा करके अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा कहां की आप सब लोग मुझे वोट दे आप सबके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा यह मेरा आप सबसे वादा है।
गौरव रावत ने आज जैदपुर विधानसभा की ग्राम बीबीपुर, इसरौली, मिर्जापुर, सरायपुरको, रसूलाबाद, कोटहापुरवा, पत्थरपुरवा आदि गावों का दौरा किया।
पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवाई ने आज भयारा, अमदहा, मेढ़िया, सद्दीपुर व जहांगीराबाद समेत अनेक ग्रामों में जाकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील किया।
पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने आज विकास खण्ड मसौली के रसौली, लक्षबर, नसीरनगर, दौलतपुर आदि ग्रामों में जाकर सपा प्रत्याशी गौरव कुमार रावत के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे।
प्रभारी राम अवध यादव एम0एल0सी0 ने भी कई गावों का तूफानी दौरा करके सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
बदायू के विधायक ओमकार नाथ सिंह ने आज सिद्धौर विकास खण्ड के अनेकों गांवों में जाकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से सम्पर्क कर मतदान करने की अपील की।
बीबीपुर मन्दिर पर पूर्व प्रधान अंकित वर्मा, चौधरी अमित वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य, अभिलाष यादव, पंकज वर्मा, जमीले, हुमायू नईम खान, विधानसभा अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, मोहम्मद रिजवान संजय, मोहम्मद सबाह, प्रखर वर्मा, नोमान मलिक, प्रदीप कुमार, शिवा शर्मा, पप्पू प्रधान, राम शंकर यादव, राम प्रसाद वर्मा आदि बहुत सारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।