आपस में शान्ति व सद्भाव बनाये रखे-जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाये जाने के उपरान्त जनपद की संवेदनशील स्थलों में परिवर्तन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे और आपसी सौहार्द कायम रखे। उन्होंने कहा कि आपस में शान्ति व सद्भाव बनाये रखना है। बैठक में शराब बन्दी, जुलूस आदि पर भी सुझाव प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आस-पास लोगों को भी समझाया जाये कि अयोध्या का फैसला सर्वोच्च है। जो भी फैसला आता है उसका सभी मिलकर स्वागत करें। हमारे जनपद में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया पर डाली गई क्रिया की प्रतिक्रिया तुरन्त दिखाई देने लगती है। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की टिप्पणी ऐसी टिप्पणी न की जाये, जिससे किसी प्रकार की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़े। शान्ति को किसी भी दशा में कायम रखते हुए जिम्मेदार होने का सबूत देना है। जनपद में निगरानी व सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सुरेश कुमार मौजूद रहे।