इटावा में आधी रात के बाद जब लोग नींद के गहरे आगोश में थे तो अचानक शहर के बाहरी इलाके में गोलियों की तड़ तड़आहट से सनसनी फैल गई।
दरअसल इटावा शहर के सिविल लाइंस थाने के लायन सफारी रोड पर इनामी बदमाशों की गैंग और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया। पुलिस के मुताबिक लूटी गई अर्टिगा कार से तीन बदमाश दिल्ली से लौट रहे थे। लायन सफारी रोड पर बिहार क्षेत्र के पास इन बदमाशों की पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया।
जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है, एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस के मुताबिक दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों पर 25 हजार का इनाम पहले से घोषित है।इन बदमाशों का नाम माधव और आशीष है। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जनपदों में बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज है।
घटनास्थल पर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ तड़के सुबह तक मौजूद रहे और तीसरे बदमाश की तलाश में कांबिंग भी कराई जा रही है।
इटावा से द इंडियन ओपिनियन की रिपोर्ट…