*उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर .. ना तलवार की धार ना गोलियों की बौछार …डकैतों की फायरिंग का सामना करते हुए पुलिस ने हिकमत अमली से किया डकैतों को गिरफ्तार*


किस्मत से पुलिस के हाथ लग गया बड़े बदमाशों का गिरोह .. पुलिस विभाग के प्रेस नोट के अनुसार ..दोस्तपुर इलाके में सादी वर्दी में घूम रहे पुलिस वालों ने कुछ लोगों को डकैती की वारदात के बारे में चर्चा करते हुए सुना तो उन्हें संदेह हुआ सादी वर्दी में मौजूद पुलिस वाले छुपकर कर संदिग्ध लोगों की बात सुनने लगे तो उन्हें पता चला कि दोस्त पुर इलाके में एक व्यापारी के घर पर बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे थे l इसके बाद सादी वर्दी में मौजूद पुलिस वाले चुपके से वहां से अलग हुए और उन्होंने इंस्पेक्टर दोस्तपुर को पूरी घटना बताइ.. जिसके बाद दोस्तपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए l पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने उन्हें देखकर पुलिस टीम के पर फायर किया लेकिन पुलिस ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए गोलियों का सामना करते हुए फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस की माने तो बदमाशों ने उन्हें देखकर यह कहा कि मारो कोई बचने ना पाए और बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ..लेकिन वाकई में सुल्तानपुर पुलिस की बहादुरी की दाद देनी पड़ेगी गोलियों की बौछार में आगे बढ़कर पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और बहादुर पुलिस वालों के शरीर को बदमाशों की गोलियां छू भी नहीं सकी.. वैसे हम भी यह चाहते हैं कि हमारी फोर्स के जवानों को कोई छू भी ना सके.. हमारे पुलिस वाले फौलाद से भी मजबूत हो और अपराधी उनकी ओर आंख उठाकर भी ना देख सके ..चाहे गोलियों की बौछार हो चाहे तलवार की धार हो लेकिन वहां अपराधी जरुर चारों खाने चित होंगे ..जहां उत्तर प्रदेश पुलिस का वार हो…वाकई में पुलिस की किस्मत ही खुल गई थी की ..पुलिस ने बदमाशों को डकैती की वारदात के बारे में कानाफूसी करते हुए सुन लिया था और मुखबिर भी इतना सटीक था कि उसने पुलिस वालों को दूर से ही बता दिया कि देखिए साहब ..यह है वह बदमाश जो बैठकर बना रहे हैं डकैती की योजना.. तो फिर क्या था सुल्तानपुर की पुलिस ने हिकमत अमली दिखाते हुए गोलियों की बौछार के बीच सभी बदमाशों को गिरफ्तार करके एक बार फिर खाकी का जलवा कायम कर दिया है और यह दिखा दिया है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं ..फिर चाहे गोलियों की बौछार हो जाए तलवार की धार हो ..कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता l पुलिस टीम को इस कार्रवाई के लिए हमारी शुभकामनाएं और हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह बड़े से बड़ा अपराधी पुलिस के शिकंजे में जकड़ा जाए ..कहीं भी कोई भी वारदात होने के पहले बदमाश इसी तरह दबोच लिए जाएं ..सुल्तानपुर से द इंडियन ओपिनियन के लिए विनोद पांडे की खास रिपोर्ट..