अमेठी (जगदीशपुर )केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति जगदीशपुर द्वारा मूर्ति विसर्जन की भव्य शोभायात्रा सिंह मार्केट अयोध्या पथ जगदीशपुर से निकाली गई जिसमें ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह के भतीजे युवा समाजसेवी विशाल विक्रम सिंह उन्नति सोशल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिवांश विक्रम सिंह , शिवम सिंह , अभिषेक विक्रम सिंह ने शोभायात्रा में पहुँच कर समिति के सदस्यों को भगवा वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया व आये हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।।
सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट योगदान के लिये ब्लॉक प्रमुख जगदीशपुर राजेश विक्रम सिंह के सम्मान में “उन्नति सोशल फाउंडेशन ” की तरफ से लखनऊ जनरल पोस्ट ऑफिस से 5 रु० मूल्य के डाक टिकट पर उनकी फोटो मुद्रित करा के फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिवांश विक्रम सिंह व सदस्य शिवम सिंह द्वारा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व उनके भाई राकेश विक्रम सिंह को सौंपा गया ।।।।