खूब जम रही है पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और नवनिर्वाचित विधायक गौरव रावत की जोड़ी ,डिघावां गांव के लोगों ने किया संयुक्त रूप से स्वागत!The Indian opinion

ग्राम डिघावां में हुआ पूर्व कारागार मंत्री श्री राकेश कुमार वर्मा व नव निर्वाचित विधायक श्री गौरव रावत का भब्य स्वागत ।
ग्राम डिघावां में लाल जी वर्मा जी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यअतिथि पूर्व कारागार मंत्री श्री राकेश कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित विधायक श्री गौरव रावत जी थे ।
अपने सम्बोधन में पूर्व कारागार मंत्री ने कहा की बीजेपी की कार्य शैली से जनता अब ऊब चुकी है यह केवल धार्मिक उन्माद फैला कर व हिन्दू मुस्लिम को लड़ा के वोट लेना चाहती जिसे अब जनता जान चुकी है और एस बात को जनता ने जैदपुर चुनाव में बीजेपी को हरा के यह साबित कर दिया है की जनता धार्मिक उन्माद में यकीन न रख के विकास में यकीन रखती है समाजवादी केवल जनता के विकास में यकीन रखते है नफरत में नही। अपने स्वागत में नवनिर्वाचित विधायक श्री गौरव रावत जी ने कहा की जनता ने जिस उम्मीद से हमे जिताया है हम रात दिन मेहनत करके उनके यकीन को जीतने का प्रयास करूँगा ।
इस अवसर पे पूर्व ब्लैक प्रमुख सिरौली गौसपुर मौलाना असलम, चौधरी अमित कुमार वर्मा, गुड्डू हसन, कामता प्रसाद यादव, शानू प्रधान, रिजवान संजय, अभिषेक वर्मा, मनोज वर्मा, पिंटू, राम विलास यादव, शिवकरन यादव, सुरेश वर्मा, महंगू रावत, शिकुमार वर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, अशफाक अली सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।