एनआरसी सीएए सहित प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसमें प्रयागराज में जमकर हंगामा हुआ। जिले में धारा 144 लगे होने के बावजूद प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय जाना जा रहे थे, जिस पर उनकी पुलिस प्रशासन से तीखी झड़प नोकझोंक भी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारी सपाइयों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। घण्टो पुलिस औऱ प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होती रही। आख़िर में पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी केन्द्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी की सीएए औऱ एनआर सी को सरकार वापस ले वर्ना इसका विरोध आगे औऱ भी तेज होगा। बता दें की जिले में धारा 144 लागू होने के बावज़ूद सपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही कई रूटों का डायवर्जन किया था। जगह जगह पर बैरिकेटिंग की गईं थी उसके बावज़ूद सपा कार्यकर्ताओं अलग अलग हिस्सों में बंटकर जमकर हंगामा बवाल किए।
वही दूसरी प्रयागराज के अटाला से बिल के खिलाफ एक शांति जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट – सैय्यद काशिफ,प्रयागराज।