फिरोजाबाद जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दिवाईची में एक किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह किसान का शव खेत में पड़ा मिला, जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया।
गांव दिवाईची के किसान धर्मजीत रोज की तरह शुक्रवार शाम को खेत पर रखवाली करने गए थे। उनके खेत में झोपड़़ी बनी हुई है। रात में वो वहीं चारपाई डालकर सो गए। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे, तो खून से लथपथ धर्मजीत का शव देखकर चीख निकल गई।
किसान की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से किसान की हत्या की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।