फेसबुक व्हाट्सएप के जरिए मुसलमानों को भड़काने वालों पर पुलिस की नजर,”फेसबुक क्रांतिकारी” फरीद अंसारी को पुलिस ने “बड़े घर”पहुंचाया!



आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस के प्रेस नोट अनुसार!
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में समाज के लोगों को धार्मिकता के आधार पर भड़काने वाले वांछित अभियुक्त को थाना बदोसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार-


दिनांक 18.12.2019 को मो0 फरीद अंसारी पुत्र मो0 सलाहुद्दीन अंसारी निवासी पुरानी इतवार बाजार किन्तूर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा फेसबुक पर CAA व NRC के विरोध के सम्बन्ध में धार्मिक उन्मादकता फैलाने सम्बन्धी पोस्ट किया गया था।
सोशल मीडिया सेल, जनपद बाराबंकी द्वारा उक्त पोस्ट को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के आदेश पर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 321/19 धारा 153ए/188 भादवि पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक बदोसराय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.12.2019 को समय 13.45 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी मो0 फरीद अंसारी पुत्र मो0 सलाहुद्दीन अंसारी निवासी पुरानी इतवार बाजार किन्तूर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को ग्राम पुरानी इतवार बाजार किन्तूर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।