*भगवा रंग में कांग्रेस, राहुल गांधी के शिव भक्त अवतार के बाद प्रियंका गांधी मां गंगा की बेटी*



—प्रयागराज का कुम्भ अब राजनितिक अखाड़ा बन गया है भाजपा जहां कुंभ के भव्य आयोजन का श्रेय लेकर हिंदू समाज का सबसे बड़ा हितैषी होने का दावा कर रही है वहीं अखिलेश यादव ने संगम में स्नान और पूजा अर्चना के बाद भाजपा पर कटाक्ष किया था l
अब कांग्रेस पार्टी भी हिंदुओं की धार्मिक भावना में अपने लिए हिस्सेदारी चाहती हैl

पिछले कुछ सालों में जातीय भावनाओं को किनारे कर के जागरूक और संगठित हुए हिंदू समाज की राजनीतिक ताकत का करिश्मा देख चुकी कांग्रेस पार्टी को यह समझ आ गया है एक जुट हिंदू समाज ने उन्हें सत्ता से हटाकर नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत का प्रधानमंत्री बना दिया तो काग्रेस के लिए भी अब जरूरी है कि वह खुद पर हिंदू हितों के प्रति उदासीन रहने के आरोपों के मकड़जाल से बाहर निकलेl
पिछले दिनों कई मंदिरों में दर्शन पूजन करके राहुल गांधी ने जहां हिंदू समाज में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में सफलता हासिल की है और 3 राज्यों में सरकार बना कर यह साबित भी कर दिया है हिंदू समाज का जन समर्थन एक बार फिर कांग्रेश के लिए जाग रहा है.. वहीं पहली बार सक्रिय राजनीति में उत्तरी उनकी बहन प्रियंका गांधी को भी लोकप्रिय हिंदू चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने की रणनीति पर काम शुरू हो गया हैl
कांग्रेस के नेताओं ने जहां कुछ महीनों पहले राहुल गांधी को भगवान शिव के भक्त के रूप में प्रचारित किया था वही अब गांधी परिवार की युवा बेटी प्रियंका गांधी को भी हिंदूवादी साबित करने के लिए प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में उनकी होर्डिंग लगाई गई है और उन्हें मां गंगा की बेटी कहा गया है
कुंभ मेला क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा है और हिंदू धर्म में प्रबल आस्था रखने वाले लाखों लोग वहां प्रतिदिन आ रहे हैं ऐसे में कुंभ क्षेत्र में प्रियंका गांधी को मां गंगा की बेटी की संज्ञा देकर कांग्रेस पार्टी एक तीर से कई निशाने साध रही है l
हिंदुत्व के प्रति समर्पण दिखाकर कांग्रेस ने जहां हिंदू मतदाताओं के मन से भाजपा का वर्चस्व तोड़ने में सफलता हासिल की है वहीं प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में प्रियंका गांधी को मां गंगा की बेटी के रूप में दर्शा कर कांग्रेस ने एक बड़ा दांव चला है l क्योंकि कुंभ मेला पर दुनिया भर के हिंदुओं की नजर है और कुंभ मेला इस समय हिंदुत्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक केंद्र है l
संगम के किनारे कॉन्ग्रेस के द्वारा लगवाई गई हो डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रमोद तिवारी की तस्वीरें हैं और प्रमुख रूप से प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ उन्हें मां गंगा की बेटी के रूप में दर्शाया गया है
जिसमे लिखा है। गंगा की बेटी जो जीतेगी यूपी ,,
कांग्रेस के जिला पदाधिकारी हसीब अहमद का कहना है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने को गंगा का बेटा बताया था जबकि असली गंगा की पुत्री प्रियंका गाँधी और उनका इलाहबाद में रहने वाला परिवार हैl

एक तरफ पूरे देश से हिंदू समाज लगातार राम मंदिर जैसे मुद्दों पर अपने पुराने वादों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर दबाव बढ़ाता जा रहा है और भाजपा का एक वर्ग इस बात को लेकर मोदी सरकार से असंतुष्ट भी है कि उन्होंने हिंदुओं से किए ज्यादातर वादों पर ठोस काम नहीं किया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने हिंदुओं के प्रति अपना झुकाव बढ़ाते हुए पहले जहां राहुल गांधी को शिव भक्त के तौर पर प्रचारित किया वहीं अब प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है l

कांग्रेस पार्टी बड़ी होशियारी से भाजपा नेतृत्व के प्रति हिन्दुओं के मन में पैदा हुए गुस्से और निराशा का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है और यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस भाजपा से बढ़कर हिंदू हितैषी हो सकती है l