लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सपा कार्यकाल में लखनऊ में लोकभवन का निर्माण और लोकार्पण हुआ लेकिन भाजपाई अब हमारे श्रेय का अपहरण कर रहे हैं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं.
पीएम मोदी लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही वे अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार अपराह्न तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे.
पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे लोक भवन जाएंगे. प्रधानमंत्री लोक भवन में करीब 3.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 25 फुट ऊंची यह कांस्य प्रतिमा को जयपुर में बनवाया गया है. पीएम इस मौके पर अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे.