बाराबंकी। छात्रों की फीस के पैसे हड़पने के मामले में जिला कारागार में निरूद्व लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मामले की जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को सौंपी है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों से वसूले गए फीस के 6.90 लाख रुपये हड़पने के मामले में डीआईओएस के आदेश पर लिपिक पंकज श्रीवास्तव व तत्कालीन प्रधानाचार्य साधना कुुमार के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।
आठ दिसंबर को पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रधानाचार्य ने मामले से संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या को अवगत कराया। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने जिला कारागार में निरूद्व लिपिक पंकज श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।
मामले की जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर के प्राचार्य हफीजुर्रहमान को सौंपी है।