(माती)बाराबंकीi तहसील नवाबगंज के क्षेत्र बड़ा ताल मजरे तिन्दोला स्थित गाटा संख्या 679 पर राजकुमार पुत्र जगन्नाथ यादव का कब्जा था जिसमें से कुछ हिस्सा 15×2 ज्यादा कब्जा कर रखा है था वही खेत के बगल ही गीता कुमार शालिनी माथुर की 10 बीघा जमीन है ,,,,
जो उनका हिस्सा का कुछ भाग कम था जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से शिकायत पत्र देकर की थी जिला अधिकारी ने जांच करवा कर अवैध रूप से जमीन को एसडीएम द्वारा भेज कर जिसे भी से खोदकर मुक्त करवाया ।
वही भारी संख्या में चार थानों की फोर्स महिला सहित फोर्स तैनात रही देवा कोतवाल नरेंद्र सिंह किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही वहीं राजस्व की टीम एसडीएम सुनील कुमार सिंह सहित पूरी टीम मौजूद थी पूरे दस बीघा खेत के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर जिसे भी द्वारा हटवाया गया लेकिन विपक्षी राजकुमार का आरोप है कि पूर्व 2005 में जब हमने भूखंड खरीदी थी तो नक्शे में जितनी भूमि थी उतनी हमने कब्जा किया था लेकिन शासन ऊपर के दबाव से जबरन भूखंड पर कब्जा किया जा रहा है बगैर बिना नोटिस के कब्जा हटाने के लिए अधिकारी लोग अचानक आ गए राजकुमार इस फैसले से संतुष्ट नहीं है उन्होंने बताया कि हम हाई कोर्ट जा कर उचित कार्रवाई करेंगे