साक्षी प्रेम विवाह मामले में विधायक राजेश मिश्रा के पक्ष में खुलकर उतरे दलित विधायक श्याम प्रकाश ,”कहा जब अपनी बेटी और बहन करेगी ऐसा तब होगा दर्द का एहसास” “द इंडियन ओपिनियन” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की शादी के मामले में शनिवार को हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक वॉल से एक टिप्पणी की है. बीजेपी विधायक लिखते हैं,
‘जो लोग विधायक की बेटी साक्षी द्वारा दलित से शादी के विषय में मीडिया में डिबेट में विधायक को गलत बता रहे. जिस दिन उनके साथ उनकी बेटी या बहन जिस दिन **** के साथ भागकर शादी करेगी, उस दिन उनको बाप के दर्द का पता चलेगा. उन्‍हें दर्द और समाज में बेइज्‍जती का एहसास होगा.’


इस पोस्ट के बाद भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. बता दें कि बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी टिप्पणियों के लिए काफी विख्यात है.

बता दें कि साक्षी के आरोपों के जवाब में पिता राजेश मिश्रा ने भी कहा था कि बेटी की शादी को लेकर उन्हें परेशान ना किया जाए नहीं तो वो और उनकी पत्नी आत्महात्या कर लेंगे. विधायक ने कहा था, ‘मेरी पत्नी टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से इतनी परेशान है कि वो खुदकुशी कर लेगी. वो बीमार है और बेटी की वजह से इतनी दुखी है कि दवा भी नहीं ले रही.’
बरेली भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की शादी को लेकर एक नया मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि साक्षी ने प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की थी. लेकिन मंदिर के महंत परशुराम दास ने मंदिर में किसी भी शादी होने से इनकार कर दिया है. महंत का कहना है कि राम जानकी मंदिर कोई शादी नहीं होती है.

इतना ही नहीं इस मामले में विधायक की बागी बेटी साक्षी मिश्रा के कथित दलित प्रेमी और पति के कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें वह नशा करते हुए दिखाई दे रहे हैं किसी और लड़की के साथ सगाई करते हुए भी दिखाई दे रहे हैंl

इस मामले में कहा जा रहा है की विधायक की बेटी को घर से भगाने वाला दलित युवक अजितेश अपनी कथित प्रेमिका और पत्नी साक्षी मिश्रा के बड़े भाई का दोस्त था साक्षी के बड़े भाई से दोस्ती कर कर उसने विधायक राजेश मिश्रा का भरोसा जीता और उनके घर आने जाने लगा और अपने से 9 साल छोटी साक्षी को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा रहा थाl

विधायक राजेश मिश्रा ने दलित समाज के युवक अजितेश पर भरोसा किया उसे सम्मान दिया घर में आने जाने की आजादी दी और उसने पीठ में छुरा भोकते हुए अपने से 9 साल छोटी विधायक की बेटी को गुमराह करके शिकार बना लियाl

इसी भरोसे का फ़ायदा उठाकर उसने साक्षी से नजदीकी बढ़ाई और अब साक्षी उसी की भाषा बोल रही है यह भी आरोप लगाया जा रहा है सोशल मीडिया पर इस मामले में बहुत सारे आरोप-प्रत्यारोप की खबरें फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे इतना तो स्पष्ट हो रहा है की दाल में जरूर कुछ काला है, मामला सामान्य प्रेम का नहीं साजिश का भी हो सकता है l

फिलहाल साक्षी मिश्रा बालिग है और खुद से उम्र में काफी बड़े अजितेश के साथ खुश रहने का दावा कर रही है उनके मन में अपने परिवार के प्रति गुस्सा भी है और अपने फैसले का पश्चाताप भी दिखता है जब रोते हुए टीवी पर दिखाई पड़ती है l

नैतिक रूप से भले ही साक्षी के इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन कानून साक्षी के साथ हैl