*हज यात्रियों के लिए प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए हवाई सेवा शरु करने के लिए उड्डयन मंत्री ने दिया आश्वासन। THE INDIAN OPINION*


प्रयागराज से सऊदी के लिए जल्द ही हवाई सेवा शरु हो इस पहल के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का शुक्रिया किया और उम्मीद की है कि जल्द ही प्रयागराज से हज के लिए सीधे हवाई सेवा मिलेगी।

वही सभी को इस बात की खुशी है की अब लखनऊ और वाराणसी की जगह प्रयागराज से हवाई सेवा शरु होगी और लोगो को सहुलियत मीलेगी।

वही लोगो न इस बात की भी खुशी जाहिर की अब कौशांबी और आस पास के जिलों से हज करने वालो को सौगात मिलेगी।

रिपोर्ट – मो. अफज़ाल, प्रयागराज