*हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल सेटों को ढूढ़कर उनके मालिको को वापस लौटाये*



हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल सेटों को ढूढ़कर उनके मालिको को वापस लौटाये,मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़े बैठे लोगो ने जब अपना अपना मोबाइल फोन पाया तो वो खुशी से झूम उठे।
गौरतलब है की एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सर्विलांस टीम प्रभारी राकेश उपाध्याय और आलोक कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर अलग अलग जगहों से करीब 31 खोए मोबाइल को ढूढ़कर उनके मालिको के सुपुर्द किया।


जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी मोबाइल मालिको को पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल सेट वापस किये गए। लोगो ने भी पुलिस को धन्यवाद बोला।
द इंडियन ओपिनियन के लिए हरदोई से शिवहरी दीक्षित की रिपोर्ट